Raaj Kumar Death Anniversary JULY 3 marks the death anniversary of late great Bollywood star Raaj Kumar, who passed away in 1996 aged 69 after a battle with throat cancer. He left behind a great body of work, which is still enjoyed by film fans globally, and was regarded as one of the all time great performers.
हिंदी सिनेमा जगत में वैसे तो बहुत से कलाकार आए जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जो न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर. बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर एक राजकुमार की तरह छाया रहा. जिसने अपने कपड़ों और जूतों से बॉलीवुड को एक अलग ढंग का स्टाइल दिया. बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राज कुमार अपने दौर के लोकप्रिय एक्टर रहे हैं.
#RaajKumar #RaajKumarDeathAnniversary #3July